Rajasthan police Constable 2025: PST/PET Date [OUT], Result

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 10036 रिक्त पदों पर 13 और 14 सितम्बर 2025 को परीक्षा आयोजित करवाई गई है इसके बाद 17 सितम्बर 2025 को आधिकारित उतर-कुंजी जारी कि गई। अब जिन उमीदवारो ने राजस्थान पुलिस भर्ती मे भाग लिया है वे उमीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है राजस्थान पुलिस विभाग विभाग द्वारा rajasthani police परिणाम (result) जल्द ही जारी किया जाएगा। राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए 28 अप्रैल से 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए गए थे। यहाँ पर राजस्थान 2025 रिजल्ट, आंसर-की, पाठ्यक्रम, पात्रता मापदंड आदि के बारे मे जानकारी उल्लेखित है ।

Rajasthan police 2025

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आयोजन महानिदेशक द्वारा आयोजित करवाई जाती है परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) टेस्ट होता है जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते है परीक्षा के पश्चात शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST/PET) का आयोजन दिनांक 30.11.2025 से 07.12.2025 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम उदयपुर में किया जाना प्रस्तावित है इसके बाद दस्तावेज सत्यापन आदि प्रक्रिया होती है।

Rajasthan police overview

Name Rajasthan police constable
Conducting body police Dipartment
Category Syllabus
Exam mode Online
Exam duration 90 minutes
Nagetive making 1/3 marks
Sate Rajasthan
Post Rajasthan police
Selection process exam, physical medical, dv
Official website police.rajasthan.gov.in

Dipartment of rajasthan Police

Rajasthan Police Constable Vacancy 2025

Website: rwajobalert.Com

Important date

  • Rajasthan police Notification Date : 28/04/2025
  • Apply Online Start date: 28 April 2025
  • Last Date: 25 May 2025
  • Last Date Fee Payment: 25/05/2025
  • Application Correction Date : 26 May 2025 to 04 June 2025
  • Exam City Date : 08 September 2025
  • Admit Card release date: 11 September 2025
  • Raj Police Exam Date: 13 September & 14 September 2025
  • Answer key release date: 17th September 2025
  • PST/PET: 30 November to 7 December 2025.
  • Result release Date : To be announced
Fees

  • Gen, OBC, Ews: 600/-₹
  • Sc, St Candidate: 400/-₹

आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ई चालान मे माध्यम से भुकतान किया जा सकता है ।

Age Limit: 01/01/2026

  • Maximum age : 24 Year
  • Minimum age: 18 Year

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 मे आयु सीमा सम्बंधित सभी प्रकार कि जानकारी के लिए आधिकारित अधिसूचना 2025 पढ़े ।

Total Vacancy

राजस्थान के युवाओ के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस भर्ती 2025 कुल 10036 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कि गई है । उत्सुक उमीदवार विभाग की आधिकारित वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।

 –

राजस्थान पुलिस परिणाम जाँच प्रक्रिया-

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परिणाम जचने के लिए सबसे पहले राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट करें
  •  पोर्टल के होम पेज पर लेटेस्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपका डिवाइस में राजस्थान पुलिस परिणाम पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, तथा पीडीएफ को ओपन करें
  • अगर आप अपना परिणाम मोबाइल में चेक करना चाहते हैं तो आपके स्क्रीन पर ऊपर एक सच बार दिखाई देगा, उसमें अपना रोल नंबर डालकर सर्च करें
  •  इसके बाद आप आसानी से अपना परिणाम देख पाएंगे

Rajasthan police Exam pattern 2025

Subject Question Marks
राजस्थान सामान्य ज्ञान 45 45
रीजनिंग और लॉजिक, कंप्यूटर ज्ञान 60 60
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और समसामयिक 35 35
महिला एवं बाल अपराध 10 10
कुल 150 150

 

Rajasthan police Constable Syllabus 2025 in Hindi

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2025 को कुल चार खंडो मे बांटा गया है जिसमे निम्नलिखित विषय शामिल है –

  • रीजनिंग और लॉजिक, कंप्यूटर ज्ञान
  • सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और समसामयिक
  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कानून
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान

Part A: विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान

Part B: सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित सरकारी योजनाऐं व संस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी

Part C:- राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि

How to Apply online for rajasthan police 2025?

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:-

  • सबसे पहले राजस्थान पुलिस भर्ती कि आधिकारित वेबसाइट – police.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2. पंजीकरण करें:

  • राजस्थान पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन हेतु अपना “Registration” करके अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें। इसके बाद अपनी लॉगिन आईडी से लॉगिन करे।

3.आवेदन फॉर्म भरें:

  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान पुलिस आवेदन फॉर्म खुल जायगा, जिसमे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

4.दस्तावेज़ अपलोड करें:

  • आवेदक अपना नवीनतम स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

5. शुल्क का भुगतान करें:

  • नेट बैंकिंग, कार्ड, यपीआई आदि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म का भुकतान करे ।

6.फॉर्म सबमिट करें:

  • अंत मे अपनी बेसिक जानकारी को एक बारे चैक करने बाद अंतिम रूप से आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसकी प्रति डाउनलोड करें।

 

Leave a Comment