SSC GD Answer key 2025 [Out Soon]

SSC GD Answer key 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एसएससी जीड़ी परीक्षा 2025, 4th फेब्रुअरी से 25th फेब्रुअरी 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) ऑनलाइन आयोजित करवाया जायगा। आयोग द्वारा परीक्षा प्रक्रिया के समाप्त होने के एक सप्ताह बाद एसएससी जीड़ी उत्तर-कुंजी 2025 आधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। एसएससी कांस्टेबल (जनरल-ड्यूटी) स्कोर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके चैक कर सकेंगे। एसएससी आयोग द्वारा कांस्टेबल जीड़ी के 39,481 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।

SSC GD 2024: जिन उमीदवारो ने एसएससी जीड़ी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उन सभी योग्य उमीदवारो कि एसएससी कांस्टेबल जीड़ी 2024 अंतिम उत्तर-कुंजी 10th जुलाई 2024 को ऑनलाइन जारी कर दी गई, आवेदक लॉगिन आईडी का उपयोग करके अपना स्कोर चैक कर सकते है

SSC GD Answer key

कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा समाप्त होने के बाद एसएससी जीड़ी आंसर-क़ी जारी करेगा, इसके बाद जिन उमीदवारो ने कांस्टेबल जीड़ी भर्ती 2025 मे भाग लिया है वह उमीदवार एसएससी जीड़ी उत्तर-कुंजी के लिए आपत्ति दर्ज करा सकते है। (यदि आपको लगता है कि जारी उत्तर कुंजी का आंसर सही नहीं तब) इसके बाद आयोग द्वारा एसएससी जीड़ी 2025 आधिकारित उत्तर-कुंजी जारी कि जाएगी। कांस्टेबल जीड़ी ऑफिसियल आंसर-कि आधिकारित पोर्टल पर “रजिस्ट्रेशन आईडी” और “पासवर्ड” से लॉगिन करके अपना एसएससी जीड़ी स्कोर 2025 चैक कर सकते है

SSC GD Answer key 2025

Exam Conducting body Staff Selection Commission (SSC)
Examination name SSC GD Constable 2025
Total Vacancies 39,481 (Vacancy)
SSC GD Answer key 2025 released date To be announced
Exam date 4th February – 25 February 2025
Negative Marking 0.25 Marks
Location All India
Office website www.ssc.gov.in

 

SSC GD Answer key 2025 (Link Active After Exam)

SSC GD Constable Answer key 2025 कैसे डाउनलोड करे?

SSC GD Answer key
SSC GD Answer key
  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कि आधिकारित वेबसाइट – sscgovin पर जाए
  • होम पेज पर “Quick link” सेकंशन मे “Answer key” विकल्प पर क्लिक करे
  • अब एक नया विंडो खुलेगा, जिसमे “”
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे
  • एसएससी जीड़ी कांस्टेबल उत्तर-कुंजी 2025 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • अब अपना क्रॉस निसान कि गणना करके अपना एसएससी जीड़ी स्कोर देख सकते है ।

SSC GD Answer key 2025 Link @www.digialm.com

SSC GD कांस्टेबल उत्तर-कुंजी 2025 आधिकारित वेबसाइट digialm.com पर लिंक एक्टिवेट किया जायगा। परीक्षा मे भाग लेने वाले उमीदवार अपनी User id और password से लॉगिन करके अपनी SSC GD 2025 उत्तर-कुंजी को डाउनलोड कर सकते है। कांस्टेबल जीडी आंसर-की चैक करने के बाद अगर किसी प्रकार की त्रुटी होने पर 100 रूपये का आवेदन शुल्क भुकतान करके आपत्ति दर्ज करा सकते है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दर्ज आपत्ति के आधार पर SSC GD रिजल्ट तैयार करगा। और एसएससी जीडी परिणाम के साथ हि आधिकारित उत्तर-कुंजी जारी कर दी जाएगी।

SSC GD Answer key important links

SSC GD Constable Answer key 2025 Click here (Link Active Soon)
SSC GD Answer key Objection Link Active Soon
SSC GD Result 2025 कब आएगा? यहाँ देखे
Home Click here

 

SSC GD Constable Answer key 2025 Kab aayga?

Ans. एसएससी आयोग द्वारा कांस्टेबल जीडी 2025 परीक्षा 4 फरवरी से 25 तक आयोजित की गई। इसके बाद आयोग द्वारा जल्द हि जारी करने की उम्मीद है।

 

Leave a Comment