India Post GDS Apply Form 2025

India Post GDS Apply Online | GDS Form 2025, Eligibility, Age, Qualification

Post name India Post GDS (Gramin Dak Sevak)
Post BPM, ABPM
Total Vacancy 21413 vacancies
Education Qualification 10th pass
Help line 0361-2544881

About: भारतीय ग्रामीण डाक सेवा भर्ती 2025, 21413 BPM और Abpm के रिक्त पदों के लिए 10/02/2025 को अधिसूचना जारी कि गई । उत्सुक उमीदवार आधिकारित वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर 10 फरवरी 2025 से अंतिम तिथि 03/03/2025 तक आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन पत्र मे संसोधन 6, 7 और 8 मार्च 2025 तक कर सकते है।

Important date

GDS Apply Online 10/2/2025
Apply online last date 03/03/2025
Application fees submit last date 03/03/2025
India post GDS Application Correction date 6,7,8 March 2025
Merit list to be announced
Result to ne announced

 

GDS Application Form 2025

भारतीय डाक सेवा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन आईडी का पासवर्ड से लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन 10/2/2025 से 03/03/2025 तक कर सकते है।

Registration प्रक्रिया

  • सबसे पहले भारतीय डाक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ऑफिस बनाने के बाद “रजिस्ट्रेशन” विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवा) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे अपना मोबाइल नंबर, ईमेल, आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग, श्रेणी, राज्य आदि विवरण दर्ज करे ।
  • इसके बाद जिस वर्ष मे आपने 10th कक्षा को पास किया उस साल का चुनाव करे ।
  • इसके बाद सुरक्षा कोड को दर्ज करे ।
  • अंत मे निचे स्क्रॉल करने पर पर “Submit” बटन पर क्लिक करे ।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर, अगर विकलांग है तो वह जानकारी दर्ज करे ।
  • इसके अपना स्कूल किस भाषा मे पास किया है उसे दर्ज करे ।
  • वर्तमान मे अगर आप काम कर रहे है तो उसे दर्ज करे
  • अब अपना फोटो और सिंग्नेचर को अपलोड करे
  • अब आपका सफलतापूर्वक इंडिया पोस्ट डाक सेवा आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया है ।

How to Fill INDIA GDS Online Form 2025? | GDS ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-

सबसे पहले भारतीय डाक सेवा आयोग कि आधिकारित वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।

GDS पोर्टल पर आने के बाद “Apply Online” लिंक पर क्लिक करे ।

GDS Apply Online Link

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलगा जिसमे अपना “Registration id” और “State” डालकर Submit बटन पर क्लिक करे।

GDS Login

अब आपकी स्क्रीन पर “GDS Application form” खुल जायगा, जिसमे आपकी रजिस्ट्रेशन दौरान दी गई जानकारी दी गई होगी, और निचे अपना पता सम्बंधित विवरण को दर्ज करे

India Post Office GDS Application Form

अब आपने जिस बोर्ड से 10th कक्षा उत्तीर्ण किया है उस बोर्ड का, कुल अंक, विषय अनुसार अंक आदि दर्ज करे

इसके बाद निचे आपकी स्क्रीन पर “Save & Continue” बटन पर क्लिक करे।

Important link

GDS Apply Online Click here
Registration Click here
Login Click here

Leave a Comment