indian Army Agniveer bharti 2025: Registration, Apply Online

अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे देश के सभी यूआओ के लिए एक सुनहरा अवसर है। अग्निवीर आर्मी से सम्बंधित नवीनतम समाचार के अनुसार फरवरी 2025 मे भारतीय आर्मी भर्ती 2025 के लिए आधिकारित अधिसूचना विभाग की आधिकारित वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क या ऑफ़िस असिस्टेंट, अग्निवीर ट्रेड्समैन, स्टोर कीपर टेक्निकल के लगभग 25,000 हजार रिक्त पदों के लिए जारी की जाएगी। अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 मे शामिल होने वाले उमीदवार Indian Army 2025: Notification, Registration, Apply Online, Eligibility,  Age, Syllabus आदि के बारे मे चर्चा करेंगे।

Indian Army Agniveer

हॉल हि मे नवीनतम समाचार के अनुसार भारतीय अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 के लिए आधिकारित अधिसूचना जल्द हि जारी की जाएगी। ऐसे मे महिला एवं पुरुष उमीदवार आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले अपनी तैयारी को अभी से हि शुरुआत कर दे । ताकि समय रहते आप बेहतर तैयारी कर सके। यहाँ पर आपको आर्मी अग्निवीर से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Army Agniveer Overview

Conducting body
Name Army Agniveer Examination 2025
Notification out date To be released
Agniveer Apply online start date February 2025
Agniveer Army Last date Apply  online March 2025
Agniveer army Application form Correction date March last week 2025
Status to be announced
Exam date To be announced
Admit Card To be announced
Official website

Agniveer Army Notification 2025

Indian Army Agniveer
Indian Army Agniveer

Army bharti 2025 के लिए उत्सुक उमीदवार के लिए एक सुनहरा मौका है भारतीय आर्मी विभाग की तरफ से जल्द हि नोटिफिकेशन जारी किया जायगा। उम्मीद है फरवरी माह मे अग्निवीर आर्मी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। जिसमे आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध होगी।

Army Agniveer bharti 2025: Age Limit

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिला एवं पुरुष उमीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 17.5 वर्ष व 21 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी पदों के लिए आयु सीमा निम्नलिखित है –

Post Minimum Age Maximum Age
General Duty 17.5 Years 21 Years
Soldier Clerk 17.5 Years 21 Years
Soldier Tradesman 17.5 Years 21 Years
Soldier Technical 17.5 Years 21 Years

अग्निवीर आर्मी आयु सीमा अतरिक्त छूट के लिए आधिकारित अधिसूचना पढ़े।

Agniveer Army bharti 2025 Education Qualification

अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 मे शामिल होने के लिए महिला एवं पुरुष उमीदवार की न्यूनतम योग्यता किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10th कक्षा उत्तीर्ण की हो। सभी पदों के लिए एजुकेशन योग्यता अलग-अलग रखी गई है जो निम्नलिखित है –

  1. • General Duty: 10th Class pass
  2. • Soldier Clerk: 12th Class pass
  3. • Soldier Tradesman: 8th Class pass
  4. • Soldier Technical: 12th Class Pass

Documents required for Agniveer Army Bharti 2025

  • 1). 8वीं,10वीं,12वीं Mark sheet
  • 2). Aadhar Card
  • 3). Photo
  • 4). signature
  • 5). Gmail id
  • 6). Phone number

Agniveer Army Application Form 2025

अगली बार आर्मी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जल्दी जारी की जाएगी, इसके बाद उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं

Registration कैसे करे

भारतीय आर्मी के आधिकारिक वेबसाइट- https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर आने के बाद Agnipath बटन पर long press करके “User Registration” विकल्प पर क्लिक करे ।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे, Aadhar card number और matriculation certificate l

नोट: अगर आपका आधार कार्ड मे दी गई जानकारी नाम, जन्म दिनांक और पता आदि जानकारी तो Aadhar Card  number विकल्प पर क्लिक करके “Cordiem to Fetch from Digitacker” बटन पर क्लिक करे ।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, जिसमे अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर “OTP” भेजा जायगा उसे दर्ज करे।

इसके बाद “NEXT” बटन पर क्लिक करे और “Allow” विकल्प पर क्लिक करे। अब आपकी सभी जानकारी digilocker मे माध्यम से ले ली जाएगी।

नोट: अगर आधार कार्ड मे किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर संसोधन जरूर करवा ले ।

इसके बाद सुरक्षा कोड़ को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करे तथा इसके बाद आपकी E-mail id पर एक OTP भेजा गया होगा उसे दर्ज करे

इसके बाद अपना व्यक्तिगत विवरण, कांटेक्ट जानकारी, एजुकेशन सम्बंधित जानकारी दर्ज करे ।

इसके बाद अग्निवीर आर्मी पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु अपना User Name और password बनाए ।

अंत आपका सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

 

How to Apply Online Agniveer bharti 2025?

  • इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ऑफिस पर अग्निपथ विकल्प पर लॉन्ग प्रेस करके “Eligibility” विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे अपना राज्य, जिला, तहसील, जन्म तिथि, योग्यता पाठ्यक्रम, वैवाहिक स्थिति, ऊचाई, लिंग आदि विवरण दर्ज करे।
  • इसके बाद निचे स्क्रॉल करे और “Check Eligibility” विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद भारतीय सेना की सभी पोस्ट (जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर टेक्निकल) खुल जाएगी जिसमे आपकी योग्यता को पूर्ण करती हो।
  • अब आपको जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर टेक्निकल की पोस्ट दिखाई देगी, इसके आगे “Apply” बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें ।
  • अब अपना पासपोर्ट आकार फोटो और सिंग्नचर को अपलोड करना होगा ।
  • अब अपना पता, एजुकेशन सम्बंधित जानकारी, परीक्षा केंद्र सम्बंधित जानकारी और भुकतान करे।

Army Agniveer Syllabus 2025 in Hindi & English PDF

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 पाठ्यक्रम को कुल चार खंडो मे विभाजित किया गया है जिसमे सामान्य तर्क, गणित, सामान्य जागरूकता और ज्ञान, और सामान्य विज्ञान आदि विषय शामिल है।

  • General Reasoning
  • Mathematics
  • General Awareness
  • General Science.

Admit Card

आर्मी भर्ती 2025 के लिए अग्निवीर परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा के एक सप्ताह पहले आधिकारित वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायगा, उमीदवार अपनी user id और पासवर्ड से लॉगिन करके प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Comment