राजस्थान रीट परिणाम 2025 (REET Result 2025)

Rajasthan REET Result (Level 1 & 2) 2025: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) 2025 मे शामिल होने वाले उमीदवार रीट रिजल्ट 2025 (REET result 2025 in Hindi) का इंतजार कर रहे है। जेसे कि आप सभी को पता है कि राजस्थान रीट परीक्षा 2025 का आयोजन लेवल 1 के लिए 27 फरवरी 2025 को दो शिफ्ट आयोजित करवाई गई । और लेवल 2 के लिए 27 फरवरी 2025 को आयोजित करवाई गई। परीक्षा मे शामिल होने वाले उमीदवार अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) कि आधिकारित वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह 2025 को जारी होने कि उम्मीद है।

रीट रिजल्ट 2025 (REET Result 2025)

रीट भर्ती 2024 कुल 000 रिक्त पदों के लिए 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया । RBSE बोर्ड द्वारा 27 और 28 फरवरी 2025 को लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया। अब बोर्ड द्वारा रीट 2025 परिणाम को जारी करने कि तैयारी कर रहे है। राजस्थान रीट रिजल्ट 2025 लिंक आधिकारित वेबसाइट reet2024.co.in पर एक्टिवेट किया जायगा । उमीदवार अपने रोल नंबर, जन्म दिनांक और पासवर्ड से लॉगिन करके आसानी से चैक कर सकते है। Reet 2024-25 भर्ती परीक्षा योग्यता के आधार पर परिणाम जारी किया जायगा, इसके बाद उमीदवारो परिणाम के आधार पर अगले चरण के लिए शामिल किया जायगा। इसके बाद योग्य उमीदवारो अंतिम चयन किया जायगा ।

रीट रिजल्ट 2025 [ REET Result 2025 In Hindi] ओवरव्यू

Exam Rajasthan REET
Conducting
Exam date 27-28 February 2025
Total vacancy
Category Sarkari result
Location Rajasthan
Post Level 1 & level 2
Status Available
Official website reet2024.co.in

 

How to download reet result?

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2024-25 REET लेवल -1 और लेवल 2 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारित वेबसाइट पर REET 2025 परिणाम जारी करेगा । परिणाम चैक करने के लिए निचे दिए गए चरणों कर पालन करे

  • सबसे पहले राजस्थान रीट 2024 कि आधिकारित वेबसाइट reet2024.co.in पर जाए
  • होम पेज पर आने के बाद “result” लिंक पर क्लिक करे
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा, जिसमे अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी दर्ज करे
  • इसके बाद “submit” बटन पर क्लिक करे
  • अंत मे आपकी स्क्रीन पर राजस्थान शिक्षक भर्ती परिणाम 2025 खुल जायगा ।

Reet result Name Waise चैक करने कि प्रक्रिया –

रीट 2024 का रिजल्ट देखने का तरीकाः-

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in पर जाएं.

2. होम पेज पर उपलब्ध REET 2024 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3. अपना लॉग इन विवरण नाम और जन्म दिनांक दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4. इसके बाद आपका रीट परीक्षा परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6. भविष्य में उपयोग करने के लिए रीट परिणाम हार्ड कॉपी को डाउनलोड करे .

Important link

Rajasthan REET Answer key Coming soon
Rajasthan result 2025 to be announced
REET admit card Click here
Home Click here

 

 

Leave a Comment