रेलवे भर्ती बोर्ड (rrb) द्वारा रेलवे भर्ती 2025 के लिए 10 कक्षा उत्तीर्ण करने वाली उमीदवारो के लिए 32,438 रिक्त पदों के लिए 22 जनवरी 2025 को आधिकारित अधिसूचना जारी कर दी गई है। भारतीय रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से अंतिम तिथि 22/02/2025 तक कर सकते है। उत्सुक उमीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारित वेबसाइट rrbapply.gov.in पर अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ले। RRB Group D 2025 Apply Online, Eligibility, Education Qualification, Age आदि के बारे मे निचे विस्तृत जानकारी उपलब्ध है ।
RRB Group D Apply Online important Date
RRB group d Notification released | 22 January 2025 |
RRB group d Apply Online start date | 23 January 2025 |
Last date application fees submit | 24 February 2025 (11:59 AM) |
Application form Correction date | 25 February to 6 March 2025 |
Age limit | 18 to 36 Years (01/01/2025) |
Eligibility criteria | 10th pass |
Official website | Rrbapply.gov.in |
RRB Group D Document required
रेलवे भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उमीदवारो निम्नलिखित दस्तावेज कि आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड (आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
- पासपोर्ट आकार फोटो (फोटो नवीनतम और बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए)
- चालू मोबाइल नंबर (ऐसा मोबाइल नंबर होना जिस ओर OTP आ सके )
- 10th कक्षा कि अंक तालिका (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए)
- EWS सर्टिफिकेट (जनरल श्रेणी के उमीदवार जो EWs से फॉर्म भरना चाहते है उन्हें सेंट्रल का ews सर्टिफिकेट बनाना है )
- जाती प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- मूल-निवास प्रमाण पत्र
How to Fill RRB Group D Application form 2025?
Step1: Registration
सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाइट – https://rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर “Apply” बटन दिखाई देगा उस पर लम्बे समय तक दबाए, अब आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमे “Create an account” और “Already have an account” अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो Create an account बटन पर क्लिक करे।
अब अपनी “Personal information” (आवेदक का नाम, जन्म दिनांक, माता-पिता का नाम) और “Contact details” (ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर) दर्ज करे ।
इसके बाद “Aadhar card verification” वेरीफिकेशन करना होगा।
इसके बाद अपना एक पासवर्ड बनाए, और Create account बटन पर क्लिक करे।
Step.2: Login प्रक्रिया
आधिकारित वेबसाइट पर Already i have an account बटन पर क्लिक करके “Mobile number” और “password” डालकर लॉगिन करे।
इसके बाद आधार कार्ड वेरीफिकेशन करना होगा, आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर एक “OTP” भेजा जायगा उसे दर्ज करे।
Step.3: Application Form filling
अब आपकी स्क्रीन पर “CEN No. 08/2024-Various Posts in Level 1 of 7th CPC Pay Matrix” लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
अब आपको अपना RRB का चुनाव करना होगा जहाँ से आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। (Ahmedabad, Ajmer, Bengaluru, Bhopal, Bhubaneswar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur, Guwahati, Kolkata, Mumbai, Patna, Prayagraj, Ranchi, Secunderabad) तथा “Next” बटन पर क्लिक करे।
अब आपकी स्क्रीन पर रेलवे ग्रुप डी आवेदन फॉर्म 2025 खुल जायगा, जिसमे
- Personal Details
- Other Details
- Educational Qualification
- Upload Profile Documents
- Preference and preview & Submit
आदि विवरण दर्ज करे करे।
Step 3. Upload Document
यह हाल ही में खींची गई रंगीन पासपोर्ट आकार की तस्वीर होनी चाहिए, जिसमें सफेद पृष्ठभूमि हो और 2 महीने से अधिक पुरानी न हो
इसका आकार 35 मिमी x 45 मिमी या 320 x 240 पिक्सेल होना चाहिए
यह JPG/JPEG प्रारूप में होना चाहिए
फोटो का आकार 50KB से 10CKB के बीच होना चाहिए
मोबाइल और अन्य का उपयोग करके ली गई तस्वीरें आवेदन को अस्वीकार कर सकती हैं
फोटो में उम्मीदवार का बिना टोपी और काले चश्मे के सामने का स्पष्ट दृश्य होना चाहिए
चेहरे की विशेषताएं स्पष्ट होनी चाहिए और किसी भी वस्तु (जैसे मास्क, सिर पर कपड़े की छाया, आभूषण आदि) से ढकी नहीं होनी चाहिए
चेहरे की मुख्य विशेषताएं सिर के बालों, किसी कपड़े या किसी छाया से ढकी नहीं होनी चाहिए माथा, आंखें, नाक और ठोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए
यदि उम्मीदवार चश्मा पहनता है, तो फोटो में घास पर कोई चमक या प्रतिबिंब नहीं होना चाहिए और आंखें स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए
अपलोड की गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर में कोई विचलन नहीं होना चाहिए ऊपर उल्लिखित मानक विनिर्देशों के अभाव में आवेदन प्रस्तुत करने के बाद बाद में अस्वीकृति हो जाएगी
आवेदक को 50 मिमी x 20 मिमी आकार के एक बॉक्स के भीतर काले या नीले स्याही वाले पेन से सफेद कागज पर हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
Step 3. Submit Application Fees
रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान केवल इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।
केटेगरी | आवेदन शुल्क |
दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक समुदायों/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क |
250/- ₹ |
अन्य सभी उमीदवारो के लिए आवेदन शुल्क | 500/- ₹ |
- 250 रुपये की यह फीस सीबीटी में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटकर यथासमय वापस कर दी जाएगी।
- 500 रुपये की इस फीस में से 400 रुपये की राशि सीबीटी में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटकर यथासमय वापस कर दी जाएगी।
Step 4. Review & Submit RRB Group D form 2025
रेलवे ग्रुप डी (Level 1) आवेदन फॉर्म मे दर्ज कि गई पर्सनल जानकारी, अपलोड किए गए दस्तावेज आदि कि एक समीक्षा जरूर कर ले।
अब रेलवे ग्रुप डी आवेदन फॉर्म 23 जनवरी 2025 से आवेदन कि अंतिम तिथि से पहले जमा कर दे ।
अंत मे भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल ले।
RRB Group D Apply link
RRB group d Apply online | Registration |
RRB Group D Login | Click Here |
Home | Click here |