SSC GD Constable Result 2025: SSC GD Result 2025 under BSF, CRPF, CISF, SSB and ITBP will be declared by the Staff Selection Commission (SSC) on 20th April 2025, एसएससी ने 39,481 जीडी कांस्टेबल 2024 के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी एग्जाम 4 फेब्रुअरी से 25 फरवरी 2025 तक एग्जाम आयोजित करवाई गई। जिन उमीदवारो ने एसएससी जीड़ी एग्जाम 2025 का एग्जाम दिया है वे उमीदवार अब SSC GD Result 2025 का इंतजार कर रहे है तो उन विद्यार्थियों को बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायगा। जेसे ही एसएससी द्वारा एसएससी जीडी रिजल्ट कि अधिसूचना जारी करता है तो आप https://ssc.gov.in पर रिजल्ट चैक कर सकते है।
SSC GD Result 2025
SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग विभाग द्वारा रिजल्ट तैयार करने के बाद SSC GD Result 2025 ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जायगा । एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम के बारे मे विभाग द्वारा महिला तथा पुरुष दोनों का अलग-अलग रिजल्ट जारी करेगा जिसमें महिला तथा पुरुष का रिजल्ट तथा एसएससी जीडी कटऑफ 2025 राज्यवार जारी करे जाएंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जांच करने के लिए आपके पास अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ व पासवर्ड होनी चाहिए जिसकी सहायता आप अपना रिजल्ट चैक कर सकते है।

SSC GD Result 2025 Latest News
एसएससी जीडी कांस्टेबल एक्जाम ऑनलाइन फॉर्म 5 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2024 तक भरे जायगे। SSC GD 2025 Exam date 4 February से 25 February के मध्य एग्जाम करवाया जायगा। जिन उमीदवारो एसएससी जीड़ी का एग्जाम दिया है वे उमीदवार अब Ssc gd result 2025 का इंतजार कर रहे है। तो उन विद्यार्थियों को बताते हैं कि एसएससी जीडी का रिजल्ट अप्रैल 2025 को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी कि अधिकारिट वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायगा । एसएससी द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद एसएससी जीड़ी का फिजिकल शेड्यूल जारी किया जायगा । SSC GD Constable 2025: एसएससी जीड़ी का फिजिकल होने के बाद अंत मे एसएससी जीड़ी भर्ती 39,481 पदों पर SSC GD Final result 2025 जारी किया जायगा जिसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया गया है।
SSC GD Result Overview
Post Name | SSC GD |
Organisation | Staff Selection Commission |
Year | SSC GD Constable Examination 2024-25 |
SSC GD Vacancy 2024 | 39,481 |
SSC GD Exam date | 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, 13th, 17th, 18th, 19th, 20th, 21st, 24th, and 25th February 2025 |
SSC GD Sallery | 21,000 to 69,100 |
Location | India |
Category | Sarkari result |
SSC GD written result | update soon |
SSC GD PST/PET Result | Update soon |
SSC GD Final result | Update soon |
Official website | ssc.nic.in |
SSC GD Result 2025 Released Criteria
एसएससी द्वारा परीक्षा के तीन चरणो को पूरा करने के बाद एसएससी जीड़ी कांस्टेबल परिणाम 2025 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिजल्ट धोषित किया जाता है जिसे आप निचे विस्तार पूर्वक पढ़ सकते है।
• SSC GD CBT Result: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उन सभी उमीदवारो सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मे भाग लेना होगा तथा जो उमीदवार एसएससी जीड़ी एग्जाम मे सफल हो जाते है उन उमीदवारो को जीड़ी कांस्टेबल PET/PST के लिए कॉल लेटर भेजा जाता है।
• SSC GD PET/PST Result: जो उम्मीदवार ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं उन उमीदवारो का शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाता है उसके बाद जो कैंडिडेट इस दूसरे चरण को पूरा कर लेता है उसके बाद उमीदवार को अंतिम चरण यानी कि DME/RME के अंतिम चरण के लिए उपस्थित होता है।

• SSC GD DME/RME Result: एसएससी जीड़ी कांस्टेबल के अंतिम चरण में आपको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है इस मेडिकल परीक्षा में आपका विस्तृत फिटनेस मेडिकल किया जाता है SSC GD (DME/DME) मेडिकल में यह आकलन किया जाता है कि आप भारतीय सशस्त्र बल कांस्टेबल /राइफलमैन के लिए एलिजिबल है या नहीं। तथा इसके साथ ही एसएससी जीडी के मेडिकल प्रक्रिया पूरे होने के बाद में आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा ।
How to Check Ssc gd constable result?
चरण 1: सबसे पहले आपको स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) कि ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर आना है।
चरण 2: एसएससी कि ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने की बाद आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
चरण 3: फिर आपके सामने कांस्टेबल जीडी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
चरण 4: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कि PDF दिखाई देगी उस पर क्लिक करके पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे ।
चरण 5: Ssc gd result कि पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद पीडीएफ को ओपन करे ।
चरण 6: अब आप कंट्रोल F दबाकर सर्च बार ओपन हो जायगा । (अगर आप मोबाइल मे रिजल्ट देख रहे है तो आप पीडीएफ मे अपना नाम और रोल नंबर चैक कर सकते है)
चरण 7: अब अपना नाम / रोल नंबर डाले फिर Enter दबाये।
चरण 8: अंत मे आपके सामने एसएससी जीड़ी का रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर ओपन हो जायगा ।
SSC GD Selection Process
एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया 2025: एसएससी जीडी कि चयन चार प्रक्रिया भागों में विभाजित की गई है सबसे पहले भाग में लिखित परीक्षा होंगी तथा उसके बाद जिन विद्यार्थियों ने एसएससी का एग्जाम क्लियर किया है उनका एसएससी द्वारा फिजिकल करवाया जाएगा । एसएससी जीडी कि फिजिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद में अंत में आपका मैरिट सूचित तैयार की जाएगी जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम तथा फिजिकल अच्छे अंक प्राप्त किए है उन विद्यार्थी की मेरिट सूची के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा ।
• Written Exam
• physical
• Documents verification
• Merit list
How to Check SSC GD Final Result 2025
जिन उमीदवारो ने एसएससी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी एग्जाम 2025 में भाग लिया है वे निचे दिए गए चरणों का पालन करके SSC GD Final Result 2025 & Cut off आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.gov.in पर देख सकते हैं
1. सबसे पहले ब्राउज़र में एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in ओपन करें.
2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको हम स्क्रीन के राइट साइड में रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने Constable GD का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
4. अब आपके सामने महिला तथा पुरुष एसएससी जीड़ी परिणाम का ऑप्शन दिखाई देगा ।
5. फिर आपके सामने एसएससी जीड़ी फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ दिखाई देगी उसको ओपन करें
6. एचडी प्रणाम के पीडीएफ ओपन होने के बाद आप अपना पीडीएफ मे रिजल्ट चेक कर सकते हैं
7. अगर आपका रिजल्ट पीडीएफ में आता है तो आपको बहुत-बहुत बधाई हो तथा भविष्य के लिए पीडीएफ को डाउनलोड करके जरूर रखें ।
SSC GD Marks
एसएससी जीडी एग्जाम 2025 के उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत अंक जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों सहायता से आप अपना एसएससी जीडी स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
• सबसे पहले एसएससी कि आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
• उसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
• उसके बाद एसएससी जीडी रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करें।
• फिर आपके सामने एसएससी जीडी मार्क्स/स्कोर कार्ड ओपन हो जायगा ।
• यदि आप भविष्य के लिए अपने स्कोर कार्ड को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें।
Solution of SSC GD 2025 СВЕ Tie Marks Matters
एसएससी जीडी एग्जाम मे यदि दो उमीदवारो के स्कोर के बीच समानता है, तो नीचे दिए गए मानदंडों का पालन करके हल किया जा सकता है:
• यदि किसी उमीदवार के CBE के भाग-A में अधिक अंक वाले उम्मीदवार को पहले भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी ।
• यदि फिर भी टाई का समाधान नहीं होता है, तो CBE के भाग-B में अधिक अंक वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी ।
• यदि इसके बाद भी मामला अभी भी हल नहीं हुआ है, तो पहले उस उम्मीदवार पर विचार किया जाता है जिसकी आयु अधिक होंगी ।
• इसके बाद यदि टाई अभी तक हल नहीं हुई है, तो उमीदवारो के नामों के वर्णमाला क्रम पर विचार किया जायगा ।
SSC GD Cut off 2024, GD Constable previous year Cut off
SSC GD Result Cut off 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के बाद SSC GD Constable Cut off 2024 जारी किया जाएगा। उमीदवार एसएससी कि वेबसाइट ssc.nic.in पर चैक कर सकते है। एसएससी जीडी कट ऑफ स्कोर 160 मे 122 तथा 130 के मध्य रह सकता है। अभी यहाँ पर आप SSC GD Constable paper cutt off 2025 नीचे उपलब्ध है :- update soon.
SSC GD Constable Final result important links
Name Exam | SSC GD |
SSC GD Constable result 2025 for Male | Click hare |
SSC GD Constable result 2025 for Female | Click here |
SSC GD Final Result 2025 | Click here |
Final Result Notices | Click here |
SSC GD Official website | Click here |
Home | Click here |
SSC GD Help line
• E-Mail id – enquirysscnr[at]gmail[dot]com
• Tel. No.- 011-24363343, 24367526
• Address – Staff Selection Commission, Block No. 12,CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003
SSC GD Result 2025 Roll Number से कैसे देखें?
Ans. सबसे पहले SSC GD Result website पर SSC GD Result 2025 PDF दी गई है उसे ओपन करे उसके बाद आपको पीडीएफ मे Search बार दिखाई देगा ssc gd result 2025 roll number डालकर सर्च करे, परिणाम आपके सामने आ जायगा।
SSC GD Result 2024 declared: कर्मचारी चयन आयोग, SSC GD कांस्टेबल अंतिम परिणाम 2024 10 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है SSC GD 2024 लिखित परीक्षा (CBE) परिणाम कटऑफ, मेरिट सूची और स्कोर कार्ड के साथ 10 जुलाई 2024 जारी किया गया।